22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के परयारी बाजार शांतिपुरम में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित तीन शहरों में कैथोलिक चर्च में आत्मघाती हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शिव सेवा समिति के अध्यक्ष सह इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन के जिला प्रवक्ता डॉ ज्योति प्रसाद के नेतृत्व में कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा […]

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के परयारी बाजार शांतिपुरम में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित तीन शहरों में कैथोलिक चर्च में आत्मघाती हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शिव सेवा समिति के अध्यक्ष सह इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन के जिला प्रवक्ता डॉ ज्योति प्रसाद के नेतृत्व में कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की गयी.

साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कैंडल मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए डॉ ज्योति ने बताया कि रविवार श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए बम विस्फोटों में निर्दोषों की जान गयी है, जो बेहद ही निंदनीय, शर्मनाक, अमानवीय हरकत है.
आतंकवाद विश्व के मानव जाति के विकास में बहुत बड़ा बाधक है. आतंकवाद विश्व के सामने भयावह समस्या है. इसमें विश्व के सभी देशों को एकजुट होकर कड़ी करवाई करनी चाहिए. वहीं समाजसेवी सद्दाम हुसैन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवादियों और आतंकवाद के समर्थकों को अलग-थलग करने की अपील की.
इस मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रविंदर सिंह, मो कलाम अंसारी, सुमन सिंह, श्याम बिहारी पाठक, रामजीवन विश्वकर्मा, राम गोविंद राम, रामेश्वर सिंह, निक्कू सोनी, संजय साव, डॉ जितेंद्र कुमार, योगेंद्र ठाकुर, राजू सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें