बिक्रम : रानीतालाब थाना क्षेत्र के अंधारीपुर मठिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से किसान शिवलखन यादव के पुत्र कौशल यादव के खलिहान में नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयावह होने के कारण काबू नहीं की जा सकी. पालीगंज दमकल दस्ते को बुलाया गया. पीड़ित कौशल कुमार यादव ने बताया कि आठ से दस हजार की नेवारी जलकर राख हो गयी.
Advertisement
नेवारी के पुंज में लगी आग
बिक्रम : रानीतालाब थाना क्षेत्र के अंधारीपुर मठिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से किसान शिवलखन यादव के पुत्र कौशल यादव के खलिहान में नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयावह होने के कारण काबू नहीं की जा सकी. पालीगंज दमकल […]
सिकरिया में 12 बीघा गेहूं की फसल राख: बिहटा. सिकरिया गांव के बधार में सोमवार को आग से बारह बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में करीब एक दर्जन से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं.
अागलगी में हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट :दनियावां. बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे जिला पर्षद की जमीन में चल रही लकड़ी और टायर की दुकान में रविवार की देर रात्रि बदमाशों ने आग लगा दी. आग की चपेट में आने से लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. जिला पर्षद की जमीन में संजीव कुमार ने लकड़ी और टायर की दुकान वर्षों से खोल रखी थी.
आग की चपेट में आने से अगल-बगल की टायर दुकानें और गुमटियां भी जल गयीं. पुलिस व ग्रामीणों ने आग बुझाने का व प्रयास किया पर वह असफल रहे. अंत में फायर ब्रिगेड की गाड़ी सोमवार की अहले सुबह पहुंची और आग पर काबू पाया. इसी जमीन पर बनी दुकानों को अतिक्रमण के दौरान सीओ द्वारा तीन अप्रैल को हटाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement