14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान घायल की मौत, बकरी के विवाद में हुई थी मारपीट

प्रेमराज : कटहरा ओपी के हसनपुर गंगटी गांव में बीते सोमवार को बकरी के विवाद में हुई मारपीट में जख्मी एक किशोर की इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की देर शाम महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग को बकसामा चौक के समीप आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. आक्रोशित लोग […]

प्रेमराज : कटहरा ओपी के हसनपुर गंगटी गांव में बीते सोमवार को बकरी के विवाद में हुई मारपीट में जख्मी एक किशोर की इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की देर शाम महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग को बकसामा चौक के समीप आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया.

आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोग पुलिस से ही उलझ गये.
इसके बाद पुलिस पीछे हट गयी. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क पर डटे हुए थे. मालूम हो कि बीते सोमवार को मो हसनयन व मो दानीश के बीच बकरी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. दोनों पक्षों के बीच जमकर हुयी मारपीट में सात लोग जख्मी हो गये थे.
गंभीर रूप से जख्मी मो हसनैयन, मो कमरुद्दीन व मो दानीश को चेहराकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. गंभीर रूप से जख्मी मो दानीश को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में सहायक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें