करपी (अरवल) : नक्सली संगठन ने निर्माण कार्य में लगी मुकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेवी के लिए नयी डिमांड जारी कर दी है. पहले दो लेवी फिर कराओ काम, ऐसा नहीं करने पर शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में लघु सिंचाई विभाग अरवल के द्वारा मुकेश कंस्ट्रक्शन से करायी जा रही आहर उड़ाही कार्य में लगे मजदूरों को हथियारबंद नक्सलियों ने बुधवार की रात मारपीट कर अधमरा कर दिया.
Advertisement
जारी किया फरमान, पहले दो लेवी, फिर कराओ काम
करपी (अरवल) : नक्सली संगठन ने निर्माण कार्य में लगी मुकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेवी के लिए नयी डिमांड जारी कर दी है. पहले दो लेवी फिर कराओ काम, ऐसा नहीं करने पर शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में लघु सिंचाई विभाग अरवल के द्वारा मुकेश कंस्ट्रक्शन से करायी जा रही आहर उड़ाही […]
घटना की सूचना मिलते ही एसपी उमाशंकर प्रसाद, एएसपी अभियान अयोध्या सिंह, शहरतेलपा ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर एसपी ने बताया कि जल संसाधन विभाग रामपुर गांव में आहर उड़ाही कार्य करा रहा था, जिसके कार्य में राजस्थान के मजदूर लगे हुए थे. बुधवार की रात लगभग एक दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट कर दी.
एसपी ने बताया कि पूर्व में भी इन लोगों ने ठेकेदार के नाम से जेसीबी चालक को एक पर्चा दिया था, लेकिन ठेकेदार ने इसे हल्के में लिया और पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी, जो काफी दुखद है. एसपी ने बताया कि इसमें शामिल लोगों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करेगी.
एक दर्जन हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया
इधर घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि कार्य समाप्त करने के बाद जैसे ही हमलोग खाना खाने के लिए बैठे ही थे, लगभग एक दर्जन हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. मजदूरों ने बताया कि अपराधियों ने बगैर किसी से पूछे हाथ में डंडा लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.
एक मजदूर ओम प्रकाश कुमार जो राजस्थान का रहने वाला है, उसे अरवल सदर अस्पताल में चिकित्सा के बाद विशेष चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मजदूरों ने बताया कि हथियारबंद लोगों द्वारा मारपीट कर पांच मोबाइल छीन लिये गये एवं दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हथियारबंद लोगों के हमले के बाद मजदूरों ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आते देख हथियारबंद लोगों ने हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकलने में भी अपनी भलाई समझी.
ग्रामीणों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा करायी जा रही आहर उड़ाही का कार्य काफी अच्छा है, जिससे काफी किसान लाभान्वित होंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग भी की है कि उक्त मजदूरों को सुरक्षा देकर आहर उड़ाही का कार्य संचालित करवाएं. इस मामले में निर्माण एजेंसी के मुंशी राजकुमार के बयान पर शहरतेलपा ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement