21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लोगों की मौत के बाद सैदपुर में मातम

अरवल : महेंदिया थाने के कमता निवासी बैजनाथ ठाकुर के बेटे की बरात में खुशियां बिखेरने सदर प्रखंड के सैदपुर और रामपुर बैना के बाजा पार्टी में शामिल लोग हसपुरा जा रहे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. जिस गाड़ी पर बाजा पार्टी के लोग सवार थे, वह गाड़ी हसपुरा पीरु रोड […]

अरवल : महेंदिया थाने के कमता निवासी बैजनाथ ठाकुर के बेटे की बरात में खुशियां बिखेरने सदर प्रखंड के सैदपुर और रामपुर बैना के बाजा पार्टी में शामिल लोग हसपुरा जा रहे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

जिस गाड़ी पर बाजा पार्टी के लोग सवार थे, वह गाड़ी हसपुरा पीरु रोड में गहना मोड़ के समीप पलट गयी, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी. घटना से पूरा गांव भी गमगीन है, जो लोग भी इस घटना में मारे गये हैं, सभी गरीब परिवार के लोग हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें सदर प्रखंड के रामपुर बैना पंचायत के सैदपुर निवासी शैलेंद्र कुमार (35 वर्ष), पवन कुमार (19 वर्ष) और बगल के रामपुर बैना निवासी महेंद्र राम शामिल है. वहीं रोहन राम जो करपी थाने के माली और सरबाली का रहने वाला है. तीनों गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी पाकर गांव पहुंचे तमाम लोगों का चेहरा मर्माहत था. हर किसी की जुवां पर यही था कि इन सब परिवारों पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया. मृतक शैलेंद्र के परिवार पर तो मानो ईश्वर ने कहर ही बरपा दिया हो. शैलेंद्र के चार संतानें हैं, जिनमें तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. बड़ी पुत्री 15 वर्ष की है.
परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति शैलेंद्र ही था. मौत हो जाने से परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा, इसकी चिंता उसके जानने-पहचानने वाले लोग कर रहे हैं. इस सदमे से शैलेंद्र की पत्नी का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो गया है.
उनकी पत्नी बेसुध पड़ी हुई है. इसी गांव के मृत पवन कुमार पिता सुरेश राम तीन भाइयों में सबसे छोटा था. संयुक्त परिवार था, वह बाजा पार्टी में रहकर कमाता था. उससे परिवार की गाड़ी आगे बढ़ रही थी. अभी उसकी शादी की बातचीत चल रही थी.
तीसरा मृतक इसी पंचायत के रामपुर बैना गांव का निवासी महेंद्र पिता राम स्वरूप राम के चार पुत्र है. चौथा मृतक करपी थाने के माली सरवाली गांव का रहने वाला रोहन राम था. वह बैंड बाजा पार्टी में नाचने का काम करता था, जिसकी मौत ने इस गांव को मर्माहत कर दिया है.
मृतकों के परिजनों से मिलने और सांत्वना देने के लिए दिन भर लोगों का आना -जाना लगा रहा. नगर पर्षद के मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह, भाकपा माले जिला सचिव महानंद ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि सभी मृतक गरीब परिवार से हैं. सभी के परिजनों को तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. साथ ही एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये.
फिलहाल बीडीओ सुशील कुमार ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिया गया. इधर डीएम रविशंकर चौधरी ने कहा कि यह दुखद घटना है. पीड़ित परिवार के दुख में पूरा प्रशासन परिजनों के साथ है. बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि औरंगाबाद प्रशासन से संपर्क कर पीड़ित परिवार को, जो भी सहायता मिलना चाहिए, उसके लिए प्रयास करें.
मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग : अरवल. भाकपा-माले के कार्यकर्ता हसपुरा में हुए सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से मिले. पार्टी के जिला सचिव महानंद ने मृतक के परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में साथ हैं. साथ ही सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था कर दो लाख रुपये दिये जाये.
माले जिला सचिव ने अरवल के जिलाधिकारी एवं एसडीओ से तुरंत परिजनों को सहायता दिलाने की मांग की है. घटना की खबर सुनते ही भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य रवींद्र यादव और अरवल प्रखंड कमेटी सदस्य बीरबल सिंह रात में ही सैदपुर गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाये. माले जिला सचिव एवं जिला कमेटी सदस्य शोएब आलम, उमेश पासवान सैदपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें