28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालिया नाग प्रसंग की हुई प्रस्तुति

अरवल : महुआबाग में आयोजित रासलीला में कालिया नाग का मंचन किया गया. वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन किया, जिसमें कालिया नाग के वध के बाद श्रद्धालु भक्ति भाव से जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाने लगे, जिससे पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया. कलाकारों द्वारा रासलीला का […]

अरवल : महुआबाग में आयोजित रासलीला में कालिया नाग का मंचन किया गया. वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन किया, जिसमें कालिया नाग के वध के बाद श्रद्धालु भक्ति भाव से जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाने लगे, जिससे पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया. कलाकारों द्वारा रासलीला का आनंद उठा रहे क्षेत्रवासी मंचन देखकर गद्गद हो गये. श्रीश्री रामलीला समिति महुआबाग में आयोजित रासलीला के चौथा दिन कालिया नाग नाथन का मंचन हुआ. कलाकारों ने बताया कि नारद जी भगवान के हृदय हैं.

नारदजी के हृदय में भगवत भावना पैदा हुई कि यमुना को कैसे साफ किया जाये, क्योंकि यमुना में कालिया नाग के रहने से जल विषेला हो गया था, तभी भगवत कृपा से यमुना नदी के किनारे बाल सखाओं के साथ श्री कृष्ण गेंद खेलते हैं और गेंद को यमुना जी में फेंक देते हैं.
ग्वालवाल गेंद के यमुना जी में पहुंचने से व्याकुल हो जाते हैं, तभी श्री कृष्ण यमुना जी में डुबकी लगाते हैं और उस विषैले कालिया नाग को नाथकर हाथ में गेंद लिए हुए प्रकट होते हैं. सभी ग्वालवाल और श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के जयकारे लगाये. उधर नारद जी ने कंस के लिए पत्र लिखकर यमुना में से एक करोड़ कमल पुष्प मथुरा पहुंचाने को कहा और नहीं पहुंचाने पर पूरे ब्रज को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी,
जिससे ब्रज में शोक छा गया तभी श्री कृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ गोकुल में बाल लीला करते हुए सबका मन मोह लेते हैं. रासलीला में निकटवर्ती गांव से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर रासलीला का आनंद ले रहे हैं. इस मौके पर सिद्धेश्वर प्रसाद, शैलेश चौरसिया, सुबोध कुमार , सूरज कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें