अरवल : आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर स्थायी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएम रवि शंकर चौधरी ने किया. बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को धारा 144 का अनुपालन करने को कहा. कोई भी राजनीतिक दल द्वारा प्रत्याशी द्वारा सभा जुलूस में धार्मिक जातिगत व संप्रदाय भाषा का ऐसा प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे समाज में नफरत पैदा हो सके.
Advertisement
धार्मिक स्थलों पर नहीं होगा प्रचार-प्रसार
अरवल : आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर स्थायी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएम रवि शंकर चौधरी ने किया. बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को धारा 144 का अनुपालन करने को कहा. कोई भी राजनीतिक दल द्वारा प्रत्याशी द्वारा सभा जुलूस में धार्मिक जातिगत व संप्रदाय भाषा का ऐसा प्रयोग […]
किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत आलोचना नहीं होना चाहिए. कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल द्वारा वोट हासिल करने के लिए जातीय धार्मिक अपील नहीं होना चाहिए.
डीएम ने साफ तौर पर सभी राजनीतिक दलों को हिदायत दिया कि मंदिर ,मस्जिद ,चर्च, पूजा स्थान को चुनाव प्रचार का मंच नहीं बनाये, चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा निजी भूमि ,भवन, दीवार वाहन आदि का उपयोग झंडा खड़ा करने बैनर लगाने नोटिस चिपकाने के लिए भूमि के स्वामी से अनुमति लेना होगा.
सभा या बैठक करने के लिए स्थान तिथि व समय की अनुमति सक्षम पदाधिकारी से लेना होगा. यदि दो या उससे अधिक राजनीतिक दल और उम्मीदवार एक ही मार्ग पर बैठक और जुलूस लेने का प्रस्ताव करते हैं तो पुलिस से संपर्क कर अनुमति लेना होगा.
अनुमति लेने के बाद ही संचालन करना है. एक कन्वेंसन में 10 गाड़ी से ज्यादा की अनुमति नहीं है. पकड़े जाने पर चुनाव के बाद ही गाड़ी छोड़ा जायेगा. मतदान के दिन तीन वाहन का ही अनुमति मिलेगा. किसी भी सरकारी भवन पर कोई बैनर पोस्टर नहीं लगाना है. मुद्रित बैनर पोस्टर आदि में मुद्रक का नाम व प्रतियों की संख्या आवश्यक अंकित रहना चाहिए.
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर बैनर में प्लास्टिक या पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना है. सक्षम पदाधिकारी से ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति प्राप्त कर 6 बजे पुर वाहन से 10 अपराह्न तक प्रयोग करेंगे. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदियों ,शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र द्वारा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा .
बैठक में एसपी उमाशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, वरीय नोडल पदाधिकारी विधान चंद्र यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष दयानंद सिंह, राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष रंजन ,लोजपा के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पासवान, बसपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव, रालोसपा के प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा, राम उदय उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement