अरवल : साप्ताहिक जनता दरबार समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी द्वारा 28 जन समस्याओं की सुनवाई की गयी तथा इसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. आये फरियादियों के अधिसंख्य मामले जमीन विवाद, बिजली, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन, स्वास्थ्य एवं राशन वितरण से संबंधित रहा.
Advertisement
डीएम-एसपी के जनता दरबार में लोगों ने लगायी गुहार
अरवल : साप्ताहिक जनता दरबार समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी द्वारा 28 जन समस्याओं की सुनवाई की गयी तथा इसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. आये फरियादियों के अधिसंख्य मामले जमीन विवाद, बिजली, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन, स्वास्थ्य एवं राशन वितरण से संबंधित रहा. कुर्था प्रखंड […]
कुर्था प्रखंड की धमौल पंचायत के वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य नुजहत बानो अपनी फरियाद में कहा कि पंचायत के मुखिया अरसद करीम एक दबंग व्यक्ति हैं. कोई भी वार्ड सदस्य के कार्यों को शिकायत करता है तो अापराधिक चरित्र के व्यक्तियों द्वारा उसे तंग करवाया जाता है.
इस पर डीएम ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. करपी थाने के अईयारा के महेंद्र सिंह ने थानाप्रभारी करपी की कार्यशैली की शिकायत मगध प्रमंडल आयुक्त से की थी.
इस पर उन्होंने एसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रोहाई के प्रभारी प्रधानाचार्य ने अनुरोध पत्र में निवेदन किया है कि इस विद्यालय में अब तक बिजली आपूर्ति एवं नलकूप की व्यवस्था ठीक नहीं है.
डीएम ने बीडीओ को शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं एसपी उमाशंकर प्रसाद ने जनता दरबार में आधा दर्जन मामलों का सुनवाई की. इसमें गिरफ्तारी और झूठे मुकदमे में फंसाये जाने से संबंधित मामला अधिक था. सभी मामलों को निष्पादन संबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement