11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल जिले में कई जगहों पर गिरे पेड़

अरवल : आंधी-बारिश ने जिले में तबाही मचायी. एक तरफ तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गये, वहीं दूसरी तरफ बारिश ने किसानों के खेत में तैयार रबी फसल को नुकसान पहुंचाया. सकरी के पास नहर वाली सड़क पर पेड़ उखड़ गया, जिससे कुछ देर के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया. बारिश होने से […]

अरवल : आंधी-बारिश ने जिले में तबाही मचायी. एक तरफ तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गये, वहीं दूसरी तरफ बारिश ने किसानों के खेत में तैयार रबी फसल को नुकसान पहुंचाया. सकरी के पास नहर वाली सड़क पर पेड़ उखड़ गया, जिससे कुछ देर के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया.

बारिश होने से रबी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. बारिश से खेत में खड़ी रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं आम के मंजर भी पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं. मंगलवार को अहले सुबह आंधी व बारिश से बिजली के तारों के टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी कई जगहों पर ठप है. मंगलवार को भी पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे.
वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. बेमौसम हो रही बारिश से किसान काफी चिंतित हैं. अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या किया जाये. कई किसानों के फसलें जहां खेतों में लगी हैं. वहीं कई किसानों के फसलें खलिहान में रखी हुई है, जो बारिश से भींग कर बर्बाद हो रही है.
इस संबंध मे जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं है. रबी में मसूर, मटर, चना का फसल जो खेत में है, उसको नुकसान होगा.
करपी में नौ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
करपी . प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह आयी आंधी के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. लगातार नौ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बाद पुनः दोपहर बाद खजूरी पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर का क्षमता विस्तार किये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. विद्युत कार्यपालक अभियंता मुख्तार आलम ने बताया कि करपी पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर क्षमता विस्तार किया जा रहा है. काम पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें