36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक करने के लिए रन फॉर वोट

अरवल : लोकसभा चुनाव का घोषणा होते ही जिला प्रशासन वोट प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न तरह का अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में पहले पैदल मार्च निकाला गया था. सोमवार को जिला प्रशासन ने जिले में सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जिला के […]

अरवल : लोकसभा चुनाव का घोषणा होते ही जिला प्रशासन वोट प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न तरह का अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में पहले पैदल मार्च निकाला गया था. सोमवार को जिला प्रशासन ने जिले में सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जिला के कई पदाधिकारी दौड़े और लोगों से मतदान करने का आह्वान किया.
डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी मैदान से रन फॉर वोट दौड़ प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्ग होते हुए इनडोर स्टेडियम पंहुचा जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाता जागरूकता दौड़ का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान कर अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें.
उन्होंने कहा कि जिला के सभी प्रखंड में भी मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें बीडीओ की देखरेख में सभी गणमान्य बुद्धिजीवी व स्कूली बच्चों द्वारा किया जा रहा है. लोकसभा के महापर्व में जिले के सभी लोगों की सहभागिता जरूरी हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में जिले के सभी लोग की सहभागिता सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है.
जो भी आदर्श आचार संहिता का नियम का उल्लंघन करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई भी किया जाएगा. 19 मई को जिले में मतदान होगा. उस दिन सभी लोग अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान हर हाल में करें. किसी के बहकावे में मतदाता नहीं आवे भयमुक्त एवं निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें. इसके लिए जिला प्रशासन सभी तरह की तैयारी पूरी कर रही है.
कार्यक्रम में ब्रांड अंबेस्टर रामधन सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा भी मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. उसके बाद डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता टीम को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया.
इस मौके पर डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ किरण सिंह ,जिला कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, वरीय उप समाहर्ता राजेश कुमार रंजन , डीइओ ओमप्रकाश सिंह, डीपीओ दीनानाथ विश्वकर्मा ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ,सदर थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता, स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी सहित जिले के सभी गणमान्य लोग शामिल थे.
दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र ले जाने की होगी व्यवस्था: जहानाबाद नगर. लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के बाद विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, प्रत्याशियों के नामांकन के लिए विभिन्न प्रपत्रों को भरने एवं जानकारी प्राप्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना, सी-विजिल एप द्वारा लोगों की शिकायतों की निष्पादन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए व्यवस्था सहित मतदाता जागरूकता के संबंध में डीएम नवीन कुमार द्वारा बैठक आयोजित कर विस्तार से बताया गया.
बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. किसी भी प्रकार की प्रचार-प्रसार, आयोजन, जुलूस, ध्सनि विस्तार यंत्र का उपयोग के लिए वसिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति लेना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिला प्रशासन सख्ती से विधि-सम्मत कार्रवाई करेगा. वहीं सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर 20 मिनट के अंदर उसका निष्पादन किया जाएगा.
इस कार्य के लिए 128 कर्मी के मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड किया गया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जायेगी. इस कार्य के लिए 20 व्हील चेर की व्यवस्था की गयी है.
युवा आइकॉन सुनैना ने अल्पसंख्यक छात्रावास में चलाया अभियान: जहानाबाद नगर. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले दिन मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी आ गयी है.
इस सिलसिले में स्वीप कोषांग के तत्वावधान में जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में मतदाता जागरूकता चलाया गया. जिसका नेतृत्व युवा आईकॉन सुनैना कुमारी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को आह्वान करते हुए जोर देकर कहा कि मतदान महापर्व है. इसे त्योहार के तौर पर मनायें.
कोई भी मतदाता वोट देने वंचित न रहें. उन्होंने कहा कि पहले मतदान करें तब जलपान करें, क्योंकि लोकतंत्र में मतदान की बड़ी अहमियत है. इस अवसर पर समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं पर ये जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह न सिर्फ स्वंय मतदान करें, बल्कि अपने इर्द -गिर्द के वृद्ध, असहाय और दिव्यांगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
आप अपने परिवार के वोट दिलाने के साथ- साथ कम से कम 10 लोगों को वोट दिलाने के लिए सहायता करने का काम करें. उन्होंने कहा कि प्रायः ये देखा जाता है कि लोग मतदान के दिन टीवी या दूसरे कामों में व्यस्त हो जाते हैं जिससे हमारे वोट प्रतिशत में कमी आ जाती है. इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक प्रो गुलाम अस्दक ने भी अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित थे.
मतदाता जागरूकता को लेकर खेल का आयोजन
काको. मतदाता जागरूकता को लेकर क्षेत्र के नोनही गांव में नेहरू युवा क्लब के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान, प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार एवं पंसस उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान नोनही एवं मनियावां के बीच फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें मनियावां ने नोनही को एक गोल से पराजित किया. वहीं दौड़ एवं कबड्डी में भी मनियावां ने नोनही को शिकस्त दी. साथ ही वॉलीबॉल में नोनही की टीम ने मनियावां की टीम को पराजित किया.
व्यय कोषांग का प्रशिक्षण
अरवल. जिला निर्वाचन व्यय कोषांग का एक दिवसीय प्रशिक्षण डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी तरह का आय-व्यय अनुश्रवण कोषांग के कम्पेडीएन में अंकित अनुदेश को पढ़ कर लागू करें.
अवैध निर्वाचन व्यय पर अंकुश लगाएं. इस कार्य को आपस में समन्वय स्थापित कर करें. नोडल पदाधिकारी जिला अनुश्रवण समिति राजीव रंजन प्रसाद ने सभी कोषांगों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को 70 लाख रुपये खर्च करने हैं.
इस पर हम सभी को विशेष ध्यान देना है, इसके लिए टीम गठन कर वाहनों की की जगह -जगह जांच की जाये. इसके लिए चेकपोस्ट पर भी बनाया जायेगा. प्रशिक्षण में सहायक नोडल पदाधिकारी नेहा नूपुर ने भी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें