10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के लिए जागरूकता अभियान शुरू

अरवल : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े व सभी लोग मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का उद्घाटन डीएम रविशंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी लोगों की […]

अरवल : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े व सभी लोग मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का उद्घाटन डीएम रविशंकर चौधरी ने किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो व सभी लोग मतदान करे, ताकि वोट प्रतिशत शत प्रतिशत हो. इसके लिए यह मतदाता जागरूकता रैली निकाला जा रहा है. सभी लोगों का कर्तव्य है कि अपने अगल-बगल के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें.
लोगों ने लिया संकल्प : मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय शहर के एनएच 139, एनएच 110 होते हुए इंडोर स्टेडियम पहुंचा जहां पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम ने लोगों को संकल्प दिलाया कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के दिन मतदान केंद्र पर वोट डालने जरूर जायेंगे. साथ ही अपने परिवार के सभी मतदाताओं पड़ोसियों व दोस्तों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें.
उन्होंने संकल्प दिलाया कि अपने पड़ोसी, दोस्त व अन्य व्यक्तियों जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है. उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेंगे. उचित सहयोग भी सभी लोग को प्रदान करेंगे. डीएम ने कहा कि जिले का वोट प्रतिशत हर हाल में शत प्रतिशत हो.
नेहरू युवा केंद्र और जीविका का भी लिया जायेगा सहयोग : डीएम ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र जीविका दीदी व जिले के सभी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी लोग भरपूर सहयोग करें ताकि जिले का वोट प्रतिशत बढ़े. जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव आयुक्त व स्वच्छता पूर्ण वातावरण में करायेगा. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूकता के लिए सभी प्रखंड और सभी पंचायतों में भी कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके लिए सभी बीडीओ व पंचायत सचिव को निर्देश दिया जा चुका है. लोकसभा में जिले का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हो.
इसके लिए कई तरह के अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के मतदाता जागरूकता जिला प्रशासन के द्वारा आगे भी निकाला जायेगा, ताकि जिले के सभी मतदाता जागरूक होकर अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें.
इंडोर स्टेडियम में किया गया पौधारोपण : जिला प्रशासन ने इंडोर स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया. उद्घाटन में डीएम ने पौधारोपण किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारियों व सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक-एक पौधा लगाया गया.
इस मौके पर डीएम ने कहा कि सभी लोग एक-एक पौधे जरूर लगाये व उसकी सुरक्षा भी करें, ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके. पर्यावरण शुद्ध रखने में पेड़ पौधे की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें