अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिले में पोषण पखवारा दिवस मनाने के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि पोषण पखवारा दिवस 8 से 22 मार्च तक पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा.
Advertisement
8 से 22 तक मनाया जायेगा पोषण पखवारा दिवस
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिले में पोषण पखवारा दिवस मनाने के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि पोषण पखवारा दिवस 8 से 22 मार्च तक पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जीविका, महादलित विकास मिशन, पीएचइडी […]
जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जीविका, महादलित विकास मिशन, पीएचइडी आदि विभाग मिलकर काम करेंगे. पोषण पखवारे में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक दल बच्चों, महिलाओं का स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति की जांच भी होगी.
डीएम ने कहा कि सभी बच्चों एवं महिलाओं के साथ 8 मार्च को इंडोर स्टेडियम में मेले का आयोजन किया जायेगा. 9 मार्च को सभी विद्यालयों-महाविद्यालयों में रैली निकाली जायेगी. 20 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस रचना सिंह, सिविल सर्जन डॉ टीपी सिंह, सभी सीडीपीओ, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement