अरवल : अरवल-जहानाबाद रोड स्थित बाजितपुर में बुधवार को मन्नत पब्लिक स्कूल का उद्घाटन हुआ. मन्नत एजुकेशनल ग्रुप के इस स्कूल का उद्घाटन राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, जदयू नेता नरेंद्र सिंह, राजद जिलाध्यक्ष राम अाशीष रंजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
मन्नत पब्लिक स्कूल का उद्घाटन
अरवल : अरवल-जहानाबाद रोड स्थित बाजितपुर में बुधवार को मन्नत पब्लिक स्कूल का उद्घाटन हुआ. मन्नत एजुकेशनल ग्रुप के इस स्कूल का उद्घाटन राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, जदयू नेता नरेंद्र सिंह, राजद जिलाध्यक्ष राम अाशीष रंजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य […]
मुख्य अतिथि उद्योगपति नरेंद्र सिंह ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को संस्कार देंगे तो शिक्षा का अंकुर जरूर पनपेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति अभिभावक जागरूक हों.
मन्नत एजुकेशनल ग्रुप की डायरेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि ग्रामीण इलाके में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य मन्नत पब्लिक स्कूल की शुरुआत की गयी है. तकनीकी शिक्षा में ग्रामीण इलाकों के बच्चों की दिलचस्पी काफी देखी जा रही है. मन्नत ग्रुप के एमडी नीतीश कुमार ने बताया कि नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास के बच्चों को पठन-पाठन के उद्देश्य से इस विद्यालय की शुरुआत की गयी है.
स्कूल में खेल, कंप्यूटर, कल्चर, एक्टिविटी आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बच्चों को आने-जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा मुहैया कराई जायेगी. उल्लेखनीय है कि स्कूल का उद्घाटन करने के लिए शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को अाना था, लेकिन बीमारी के कारण वे समारोह में नहीं पहुंच सके.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन :मन्नत एजुकेशनल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह के अवसर पर बाहर से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों ने आगंतुकों का स्वागत किया और संगीत के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस मौके पर हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल समेत जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के शिक्षक एवं सैकड़ों अभिभावक व छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement