30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल : लोकसभा चुनाव के बैक बोन हैं सेक्टर पदाधिकारी

अरवल : चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक वरीय अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न की गयी. इस दौरान अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग पूरे चुनाव के बैकबोन है. आपके बगैर कोई भी कार्य नहीं हो सकता है. आप सब को […]

अरवल : चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक वरीय अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न की गयी. इस दौरान अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग पूरे चुनाव के बैकबोन है.
आपके बगैर कोई भी कार्य नहीं हो सकता है. आप सब को पूरी तरह मुस्तैद रहना है. आप लोगों को जो भी मुश्किल होगी उसे हल किया जायेगा. आप लोग अपने निर्धारित बूथ का भ्रमण कर लिए होंगे. कुछ सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा नजरी नक्शा तैयार कर उपस्थित कर दिया गया है, जो अभी तक नहीं उपस्थित किये हैं. शीघ्र बनाकर उपस्थित कर दें .
इनकी कुछ समस्याओं को सुना गया और निराकरण किया गया. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन की घोषणा की तिथि से निर्वाचन पूरी होने तक अपने अपने आवंटित सेक्टर अंतर्गत संबद्ध मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे, एवं निर्वाचन प्रबंधन संबंधी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता से करेंगे. सभी नियुक्त पदाधिकारियों को कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्ति प्रदान की जाती है.
चुनाव पूर्व कार्य के संबंध में बताया गया कि सर्वप्रथम आवंटित मतदान केंद्रों का रूट चार्ट तैयार करेंगे तथा सभी मतदान केंद्र पर सड़क से जाने में लगने वाले समय का आकलन करेंगे. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पानी, रैंप, शौचालय, दूरभाष, मतदाताओं के लिए छायादार स्थल व भवन की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर जानकारी प्राप्त कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. मतदान केंद्रों के स्थान के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे.
मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द अवस्थित भवन के निवास करने वाले व्यक्तियों के नाम और मोबाइल संख्या संग्रह करेंगे. साथ ही मतदाताओं को इवीएम प्रदर्शित कर जानकारी देंगे. वैसे मतदान केंद्रों के गांवों की पहचान करना है जहां मतदाताओं को मतदान करने से रोका जाता है या उन्हें मतदान से वंचित कराया जाता है.
मतदान के पूर्व संध्या के दायित्व के संबंध में कहा गया कि यह सुनिश्चित करना है कि सभी मतदान दल एवं पुलिस बल मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं. इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को देना है. मतदान के दिन जवाबदेही के संबंध में कहा गया कि मॉक पोल का संचालन एवं उसकी स्थिति के बारे में कंट्रोल रूम को मतदान प्रारंभ होने से पूर्व दिया जाना है.
वैसे ईवीएम जिसे रिप्लेस करना हो उसे रिप्लेस करने की कार्रवाई सुनिश्चित करना है. जिन मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट नहीं है उन्हें ट्रैक करना है. मतदान दल को मतदान केंद्र के अंदर उन्हें मदद करना है तथा मतदान प्रक्रिया को बनाये रखना है.
मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक एक घंटा पर कंट्रोल रूम को देते रहना है. इसके साथ मतदान समाप्ति के बाद किये गये कार्यों को ही विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि नियुक्त अधिकारी आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन समय करना सुनिश्चित करेंगे. (
इस कार्य में किसी तरह की शिथिलता को गंभीरता पूर्वक लिया जायेगा व संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी पूनम कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें