अरवल : डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया गया, जिसमें अब तक किये गये सभी चुनाव से संबंधित कार्यों का समीक्षा किया गया. इसके बाद डीएम ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने काम को तेजी से करें. साथ ही कहा कि 17 फरवरी को सभी मतदान केंद्र पर विशेष कैंप का आयोजन करने का भी निर्देश दिया.
इस कैंप में मतदाता सूची में जो भी त्रुटि है, उसको मतदाताओं के बीच में जाकर बीएलओ सुधार करना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से पूरी तैयारी करेंगे. कैंप में सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर उपस्थित रहना अनिवार्य है.
विशेष कैंप में जो बीएलओ अनुपस्थित रहेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई भी किया जायेगा. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन के कार्य में जो पदाधिकारी कोताही बरतेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी काम को प्राथमिकता देते हुए काम करें. साथ ही डीएम ने कहा कि स्विफ्ट कोषांग मतदाताओं के जागरूकता के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो और शत प्रतिशत मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें. इसके लिए सभी मतदाताओं को हर हाल में जागरूक करना सुनिश्चित करें.
बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला का गठन करना सुनिश्चित करें. साथ ही पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी मतदान केंद्रों पर जांच करें कि सभी सुविधा है या नहीं, जिन मतदान केंद्र पर सुविधा नहीं है वहां शीघ्र सुविधा उपलब्ध कराएं. बैठक में दोनों निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.