18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों के शासक नहीं, सच्चे परामर्शदाता बने-जिप अध्यक्ष कुर्था/अरवल : बच्चों के शासक नहीं, बल्कि सच्चे परामर्शदाता बने ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. बाल्यावस्था मनुष्य जीवन की एक आधारशिला है. यहीं से बच्चे के भविष्य का निर्माण शुरू होता है. इसके लिए चाहिए कि छोटे-छोटे बच्चों को छोटी छोटी आदतों का परिष्कार भी […]

बच्चों के शासक नहीं, सच्चे परामर्शदाता बने-जिप अध्यक्ष

कुर्था/अरवल : बच्चों के शासक नहीं, बल्कि सच्चे परामर्शदाता बने ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. बाल्यावस्था मनुष्य जीवन की एक आधारशिला है. यहीं से बच्चे के भविष्य का निर्माण शुरू होता है. इसके लिए चाहिए कि छोटे-छोटे बच्चों को छोटी छोटी आदतों का परिष्कार भी इस प्रकार सिखाया जाये कि उसका व्यक्तित्व सुंदर और सुगढ़ बने प्रत्येक बालक में महान बनने की शक्ति और संभावना विद्यमान रहती है.
उक्त बातें सोमवार की रात प्रखंड क्षेत्र के निघवा गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान अरवल जिप अध्यक्ष किरण देवी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. वहीं कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने कहा कि बच्चे पूजा पाठ के साथ -साथ पढ़ाई पर भी विस्तृत रूप से ध्यान दें. कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास कुमार ने की. जबकि मंच का संचालन संजय कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष कुणाल यादव, जदयू नेता धीरेंद्र कुमार मिश्रा, संजय यादव, नवीन कुमार सुनील कुमार, निघवा पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश, सुनील मालाकार, धीरज कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे. घोसी प्रतिनिधि के अनुसार साहोविगहा पंचायत के मुखिया संजीत कुमार ने पंचायत के गाज्ञगढ़मठ गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
करपी प्रतिनिधि के अनुसार सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के खेदरू बिगहा एवं गोपी बिगहा गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सुधीर शर्मा ने किया. इस मौके पर आस-पास के गांव से जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्या की अधिष्ठात्री देवी है. बिना विद्या के मनुष्य में मानवता नहीं आती. वंशी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याणपुर गांव में सोमवार की रात भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन जिप अध्यक्षा किरण देवी ने किया. इधर माली गांव में भी सोमवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीणों द्वारा जंगलराज नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया ललन कुमार ने किया. जबकि संचालन प्रभात कुमार वर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें