अरवल : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पर्षद द्वारा समृद्धि उत्साह योजना का आयोजन किया गया. उद्घाटन नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद ज्योति रंजन कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरी उत्सव योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कई तरह का कार्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. जिसकी जानकारी के अभाव में लोग लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से आपको केंद्र प्रायोजित योजना की जानकारी दिया जा रहा है.
आप इस योजना के तहत लाभ उठाएं और अपने परिवार को खुशहाल बनाये. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भले ही विपक्षी पूंजीपतियों की सरकार होने का आरोप लगाये, लेकिन सच्चाई है कि यह सरकार सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य कर रहा है. गैस योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, आयुष्मान भारत योजना यह सब गरीबों के लिए योजना है. उज्ज्वला योजना का लाभ पाकर आज वैसे लोग गैस चूल्हा पर खाना बना रहे हैं जो सोचा भी नहीं होगा कि इनके घर में गैस जलेगा. यह सब नरेंद्र मोदी के सोच का ही परिणाम है.
कार्यक्रम में मां विंध्यवासिनी गैस एजेंसी द्वारा गरीब लोगों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कार्ड वितरण किया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 100 लोगों का विभिन्न बैंकों द्वारा लाभ दिया गया. कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान कैसे करें मतदान, इसकी जानकारी दिया गया. अवसर पर नगर मिशन प्रबंधन अमित कुमार गुंजन, नगर प्रबंधक पंकज कुमार के साथ सभी बैंक प्रबंधक, विकास मित्र उपस्थित थे.