24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नित्यानंद निर्विरोध बने नप के मुख्य पार्षद

अरवल : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला सभागार में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा की मौजूदगी में बड़े ही नाटकीय अंदाज में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह फिर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. इससे पहले चुनाव को लेकर 10 बजे से ही दंडाधिकारी की मौजूदगी में सैफ तथा दर्जनों पुलिस बल समाहरणालय […]

अरवल : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला सभागार में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा की मौजूदगी में बड़े ही नाटकीय अंदाज में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह फिर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. इससे पहले चुनाव को लेकर 10 बजे से ही दंडाधिकारी की मौजूदगी में सैफ तथा दर्जनों पुलिस बल समाहरणालय के गेटों पर तैनात कर दिये गये थे, जिसकी आरक्षी उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार मॉनीटरिंग कर रहे थे. 11:15 बजे ही रमाकांत कुमार के सभाकक्ष में सात सदस्य पहुंचे,

जबकि एक सदस्य पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे. थोड़ी देर के अंतराल पर दर्जनों बाइकों के साथ नित्यानंद यादव पहुंचे, लेकिन समाहरणालय गेट पर ही सभी वाहनों को रोक दिया गया. वहां से नौ सदस्यों के साथ नित्यानंद सभागार में पहुंचे, जहां अमरेंद्र कुमार, ज्योति रंजन कुमार, रमाकांत ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. लेकिन, आपसी मतैक्य नहीं बनने के कारण तीनों सदस्यों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और नित्यानंद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया.

इस प्रकार नित्यानंद निर्विरोध मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित किये गये. निर्विरोध निर्वाचन की खबर सुनते ही समर्थकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मनायीं. प्रमाणपत्र लेकर जब नित्यानंद बाहर आये तो समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. नवनिर्वाचित नगर पर्षद अध्यक्ष नित्यानंद ने कहा कि सभी सदस्यों के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे निर्विरोध चुना. साथ ही सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि पुराने मतभेद भुलाकर विकास में सहयोग करें तथा मुझसे भी सहयोग प्राप्त करें. नगर पर्षद के अध्यक्ष की कुर्सी पर पुनः निर्वाचित होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है तथा कहा है कि अरवल के विकास में कर्मठता के साथ जुट जाएं. बधाई देने वालों में रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, जदयू शरद गुट के प्रदेश महासचिव राजेंद्र यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन, जदयू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, राजद के रामकेवल यादव आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें