28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखा प्रबंधक टाल-मटोल की नीति से रहें दूर : डीएम

अरवल : समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला बैंकर्स समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें डीएम ने बैंक के शाखा प्रबंधकों को कई प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक को केवल खानापूर्ति के लिए न समझें. बैठक में लिये गये […]

अरवल : समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला बैंकर्स समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें डीएम ने बैंक के शाखा प्रबंधकों को कई प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक को केवल खानापूर्ति के लिए न समझें. बैठक में लिये गये निर्णय को धरातल पर उतारने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करें क्योंकि आपकी तत्परता से ही कार्यों को सही समय पर निष्पादन किया जा सकता है.

पीएनबी का कार्य संतोषजनक नहीं रहने के कारण शाखा प्रबंधक को फटकार भी लगायी गयी. उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को शिक्षा ऋण समझकर टाल-मटोल नहीं करने की नसीहत दी. इसमें लापरवाही बरतने वाले बैंक के पदाधिकारियों को कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी. हर हाल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैंकों को ऋण के आवेदन को लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिले क्षेत्र के बैंकों में 160 आवेदन के विरुद्ध मात्र एक आवेदन को स्वीकृत किये जाने पर डीएम ने फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र सभी आवेदन का निष्पादन करने के लिए कहा. बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक व एसबीआई के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया.

बैंकर्स समिति की बैठक में दिया निर्देश
अनुपस्थित बैंकों के प्रतिनिधि से मांगा स्पष्टीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें