31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के दबाव में मरीजों को नहीं करें रेफर

जायजा 4 क्षेत्रीय अपनिदेशक मगध ने किया सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण एंबुलेंस की मरम्मत जल्द कराने का निर्देश सरकारी सुविधाओं का लाभ मरीजों को देने का दिया आदेश अरवल ग्रामीण : सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के साथ एनएससीयू का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय अप निदेशक मगध डॉ विजय कुमार यादव ने किया. […]

जायजा 4 क्षेत्रीय अपनिदेशक मगध ने किया सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण

एंबुलेंस की मरम्मत जल्द कराने का निर्देश
सरकारी सुविधाओं का लाभ मरीजों को देने का दिया आदेश
अरवल ग्रामीण : सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के साथ एनएससीयू का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय अप निदेशक मगध डॉ विजय कुमार यादव ने किया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को कई प्रकार का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा को आउटडोर व इंडोर में दवाओं की मात्रा सरकार के घोषणा के अनुकूल उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि इंडोर में 33 की जगह 30 व आउटडोर में 112 की जगह 90 किस्म की दवा वर्तमान समय में उपलब्ध है. वहीं जांच घर की कमी को दूर करने के लिए भी निर्देश दिया गया. बंद व खराब पड़ी एंबुलेंस को अतिशीघ्र मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया.
इन्होंने कहा कि कई जगहों से सूचना मिली है कि एंबुलेंस की खराबी के कारण जिला क्षेत्र के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के मरीजों को यदा-कदा परेशानी का सामना करना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान पंजीयन कक्ष, आउटडोर, इंडोर, पैथोलॉजी, इमरजेंसी सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. इन्होंने सदर अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की बातें कही. अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ कुशल व्यवहार को अपनाने के लिए भी निर्देश दिया गया. इन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सुविधाओं को हर हाल में मरीजों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष रंजन, डीआईओ डॉ विजय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मो रिजवान के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें