23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे ने खाया चॉकलेट गले में अटकने से मौत

मां के साथ बाजार गये बच्चे ने खाया था चॉकलेट बच्चे की मौत से घर में मचा कोहराम परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल कुर्था (अरवल) : कुर्था प्रखंड के कुर्थाडीह में बुधवार को चॉकलेट अटक जाने से बच्चे की मौत हो गयी़ इस हादसे से आस-पास के लोग आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि ऐसी घटना कम […]

मां के साथ बाजार गये बच्चे ने खाया था चॉकलेट

बच्चे की मौत से घर में मचा कोहराम
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
कुर्था (अरवल) : कुर्था प्रखंड के कुर्थाडीह में बुधवार को चॉकलेट अटक जाने से बच्चे की मौत हो गयी़ इस हादसे से आस-पास के लोग आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि ऐसी घटना कम देखने को ही मिलती है़ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुर्थाडीह निवासी मोहम्मद छोटू का आठ वर्षीय बेटा अमान मां के साथ बाजार आया़ बाजार में बच्चे ने मां से जिद कर चॉकलेट खरीदवाया. इसके बाद वह चॉकलेट खाने लगा. इसी दौरान चॉकलेट बच्चे के मुंह में अटक गया. बच्चे के गले में चॉकलेट अटकने पर मां घबरा गयी और रोने लगी़ मां के रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हुए और बच्चे के गले से चॉकलेट निकालने का काफी प्रयास किया़
लेकिन, इसमें लोग सफल नहीं हुए़ इसके बाद आनन-फानन में लोग बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुर्था ले गये़ लेकिन, वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दी़ इसके बाद मां की हालत खराब हो गयी़ बच्चे की मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया़ मां के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया. डॉक्टर ने परिजनों को शव सौंप दिया़ इस घटना के बाद हर तरफ शोक की लहर दौड़ गयी़ बच्चे की मौत पर सभी राजनीतिक दलों व समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
चॉकिंग के लक्षण
दम घुटना
सांस लेने में तकलीफ होना
सांस लेते समय जोर-जोर से आवाज करना
बोल नहीं पाना
नाखून, जुबान व उंगलियों का नीला पड़ना
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉक्टरों की मानें तो सांस की नली में चॉकलेट फंसने से बच्चे की मौत हो सकती है़ उन्होंने कहा कि बच्चों को कुछ भी खिलाते समय सावधानी बरतें और साथ में पानी जरूर रखें. उन्होंने सलाह दी कि यदि कुछ अटकता है तो तुरंत पानी पिलायें, जिससे सांस की नली में अटका हुआ खाद्य पदार्थ नीचे चला जाये. अगर में किसी के साथ ऐसी घटना हो जाये तो घरबाने के बजाय संयम से काम लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें