मुिहम. स्वच्छता अिभयान में सभी की भागीदारी पर जोर, शौचालय िनर्माण के सत्यापन का िनर्देश
Advertisement
नाटक की प्रस्तुति, खुले में शौच से मुक्ति का संदेश
मुिहम. स्वच्छता अिभयान में सभी की भागीदारी पर जोर, शौचालय िनर्माण के सत्यापन का िनर्देश अरवल : अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह की उपस्थिति में जिले क्षेत्र के बलीदाद बाजार में खुले में शौच से मुक्त करने की नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि इज्जत और सेहत […]
अरवल : अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह की उपस्थिति में जिले क्षेत्र के बलीदाद बाजार में खुले में शौच से मुक्त करने की नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि इज्जत और सेहत के लिए शौचालय का निर्माण व उपयोग आवश्यक है. खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है जिस कारण से हमारा जीवन प्रभावित होता है.
इन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रत्येक लाभुकों को दिया जाता है. सभ्य व उत्तरदायी नागरिक को पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का दायित्व बनता है. खुले में शौच मुक्त करने से वातावरण शुद्ध होता है. जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों को दो-दो पंचायत ओडीएफ करने का निर्देश दिया गया है जिन्हें प्रखंडस्तरीय व पंचायतस्तरीय कर्मचारियों के साथ शौचालय निर्माण के लिए घर-घर जाकर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.
जिन घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है उनका भौतिक सत्यापन कर सूची बनाने को कहा गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभा, स्कूल रैली, शर्मशसार यात्रा किया जायेगा. इस अवसर पर बलीदाद बाजार मध्य विद्यालय व मसूदा ग्राम में खुले में शौच मुक्त करने के लिए घर की इज्जत नाटक-नुक्कड़ का प्रदर्शन किया गया.
घर की इज्जत के लिए शौचालय जरूर बनाएं : एसडीओ : कलेर (अरवल ). कलेर प्रखंड के बलीदाद, लक्ष्मणपुर, बाथे एवं मसूदा में लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत एसडीओ किरण सिन्हा ने जागरूकता एवं जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि खुले में शौच की परंपरा को बदलने की जरूरत है. उन्होंने यह भी बताया कि शौचालय हमारी घर की इज्जत है. शौचालय निर्माण नहीं होने से गंदगी फैलेगी और बीमारियां बढ़ेंगी. शौचालय स्वयं बनाएं एवं इसका उपयोग करें.
इसके लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए, राशि की कोई समस्या नहीं है. सभ्य और उत्तरदायी नागरिक के लिए गांव और पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करना प्रथम कर्तव्य है. इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, पंचायत के मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement