कलेर ( अरवल) : कलेर प्रखंड के बलीदाद, लक्ष्मणपुर बाथे एवं मसूदा में शनिवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत विकास दूत के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. कलाकारों ने लोगों को न केवल स्वच्छता एवं सफाई के लिए प्रेरित किया. कचरा निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन आदि के प्रति सचेत किया गया.
खुले में शौच को रोकने एवं शौचालयों का निर्माण एवं उनके प्रयोग को लेकर नाटक के माध्यम से लोगों को दिखाया कि इसके अभाव में किस तरह हमारी बहू-बेटियों की इज्जत हमेशा दांव पर लगी रहती है. मौके पर राजकुमार राजवंशी, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी ,गौरव कुमार, रामशीष कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में एसडीओ किरण सिन्हा, बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ प्रियंका, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, विकासमित्र, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.