कार्यक्रम . लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना है लक्ष्य
Advertisement
नीरखपुर गांव में हर घर नल का जल योजना की शुरुआत
कार्यक्रम . लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना है लक्ष्य पानी टंकी निर्माण के साथ बोरिंग का कार्य शुरू अपने- अपने घरों में शौचालय िनर्माण अवश्य कराएं करपी (अरवल) : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत महत्वपूर्ण योजना हर घर नल का जल योजना के तहत बुधवार को इस योजना की शुरुआत वार्ड नंबर पांच […]
पानी टंकी निर्माण के साथ बोरिंग का कार्य शुरू
अपने- अपने घरों में शौचालय िनर्माण अवश्य कराएं
करपी (अरवल) : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत महत्वपूर्ण योजना हर घर नल का जल योजना के तहत बुधवार को इस योजना की शुरुआत वार्ड नंबर पांच नीरखपुर गांव में की गयी. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक गणेश कुमार ने इस मौके पर नारियल फोड़कर पानी टंकी निर्माण के साथ बोरिंग कार्य की शुरुआत की. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है. सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाये. इस योजना के तहत परियारी पंचायत के वार्ड नंबर पांच नीरखपुर गांव में बोरिंग की शुरुआत हुई है. इससे गांव के सारे घरों में शुद्ध नल का जल पहुंचाया जायेगा.
इन्होंने पंचायत के लोगों का आह्वान किया कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करें और अपने आप को सभी बीमारियों से दूर रखें. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए करपी के वीडियो अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि इस पूरे प्रखंड में हर घर नल का जल योजना की शुरुआत परियारी पंचायत के नीरखपुर गांव से की जा रही है. इस गांव के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि जितने भी इस गांव के लोग हैं यह सारे लोग जितना जल्द हो सके अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करवा लें, जिससे कि यहां और भी विकास कार्यों में गति लायी जा सके. इसके अतिरिक्त प्रखंड क्षेत्र की अन्य पंचायत भी परियारी पंचायत से सीख लें. परियारी पंचायत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लागू करने में पहले पायदान पर रहे. समाजसेवी आनंदी पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि परियारी पंचायत पूरे प्रखंड क्षेत्र में नंबर वन पंचायत बनेगी. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ यहां लागू करवाना ही मेरा उद्देश्य है. समाजसेवी राधेश्याम शर्मा ने भी जिले से आये अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि करपी प्रखंड हर क्षेत्र में आगे रहेगा. इसके अतिरिक्त इन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी निवासियों से अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करने की अपील की. इस मौके पर अंचलाधिकारी जगदीश पासवान, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार, कनीय अभियंता राजीव कुमार, वशिष्ठ पासवान आदि उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वार्ड सदस्य गायत्री देवी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement