पालीगंज : दो दिनों से शराब रखने के आरोपित को थाने में रखने और एक अन्य आरोपित का पता नहीं चलने से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को खीरी मोड़ थाने का घेराव करते हुए सडक जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंच डीएसपी ने लोंगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खीरी मोड़ थानाध्यक्ष ने शनिवार को ही मदारीपुर के दो युवक अभिषेक कुमार 20 वर्ष व प्रकाश कुमार 21 वर्ष को शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. लेकिन ग्रामीण शराब के साथ गिरफ्तार होने से इन्कार कर रहे है.
वहीं मेरा गांव से रविवार की रात रणधीर पाठक को भी थाने ले आयी. सुबह जब परिजन रणधीर से मिलने आया तो उसे बताया गया कि वह थाने से फरार हो गया. किसी अनहोनी की घटना से सशांकित लोंगों ने खीरी मोड थाने का घेराव करते हुए पाली-खीरी मोड़ रोड को जाम कर दिया. जाम सुबह 12 बजे से तीन बजे तक रहा.
घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय ने मौके पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.इस बाबत इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि तीनों को रविवार को ही गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दो लोगों को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं रणधीर पाठक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था .लेकिन रात में मौका पाकर फरार हो गया.