36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनी का कर्मी बेऊर से हुआ गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : सोमवार को कोलकाता और बेऊर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर फरार चल रहे चिटफंड कंपनी कर्मी राणा प्रताप सिंह उर्फ आकाश सिंह को तेज प्रताप नगर से गिरफ्तार किया और पुलिस उसको कोलकाता लेकर चली गयी. धोखेबाज राणा प्रताप सिंह पर सौ से अधिक लोगों से कुल दो करोड़ पचास लाख रुपये लेन […]

फुलवारीशरीफ : सोमवार को कोलकाता और बेऊर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर फरार चल रहे चिटफंड कंपनी कर्मी राणा प्रताप सिंह उर्फ आकाश सिंह को तेज प्रताप नगर से गिरफ्तार किया और पुलिस उसको कोलकाता लेकर चली गयी. धोखेबाज राणा प्रताप सिंह पर सौ से अधिक लोगों से कुल दो करोड़ पचास लाख रुपये लेन का मामला कोलकाता के न्यू सीटी थाने में दर्ज है.

राणा प्रताप कोलकाता के न्यू सिटी थाने के इलाके में सौ से अधिक लोगों से चिटफंड कंपनी के माध्यम से लोगों से रुपये दुगना करने के नाम पर दो करोड़ पचास लाख रुपये धोखे से ले लिया. पीड़ित लोगों ने अाकाश सिंह समेत चार लोगों पर न्यू सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आकाश सिंह के तीन पाटर्नर को कोलकाता पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

तीनों से पूछताछ करने के बाद बताया कि आकाश सिंह का असली नाम राणा प्रताप सिंह उर्फ आकाश सिंह है. बेऊर थानेदार अलोक कुमार ने बताया कि राणा प्रताप सिंह उर्फ आकाश सिंह एक ही आदमी है. जो वर्षों से कोलकाता में रहकर चिटफंड कंपनी चलाता था और लोगों से रुपये धोखे से लेकर बेऊर के तेज प्रताप नगर में रह रहा था. कोलकाता पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें