21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की गोपालगंज में हत्या

अरवल/गोपालगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय में निजी चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक चालक अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के इंद्रदेव यादव का पुत्र 20 वर्षीय जितेंद्र कुमार बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां बृजा देवी के बयान पर प्राचार्य व बोलेरो […]

अरवल/गोपालगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय में निजी चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक चालक अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के इंद्रदेव यादव का पुत्र 20 वर्षीय जितेंद्र कुमार बताया गया है.

पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां बृजा देवी के बयान पर प्राचार्य व बोलेरो मालिक चितरंजन महतो के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 10 नवंबर की है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. परिजनों ने आरोप लगाया कि चितरंजन दो माह पूर्व चालक के पद पर काम करने के लिए जितेंद्र कुमार को जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा लेकर आया था.
बीते 18 अक्तूबर को जितेंद्र कुमार छुट्टी लेकर घर आया था. दस दिनों तक घर पर रहने के बाद बोलेरो मालिक स्कूल में दुबारा ले गये. परिजनों ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया कि नौ नवंबर को फोन पर जितेंद्र से बात हुई, 10 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद शव को विद्यालय की प्रथम मंजिल पर रखा गया था. पुलिस के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन अंत्येष्टि कराने में जुट गये.
मंगलवार की देर शाम परिजनों ने उचकागांव थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें प्राचार्य व बोलेरो मालिक पर साजिश के तहत जितेंद्र की हत्या कराने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का
खुलासा हो पायेगा.
गोपालगंज के उचकागांव में जवाहर नवोदय विद्यालय में था कार्यरत
परिजनों ने प्राचार्य व बोलेरो मालिक को बनाया आरोपित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें