ग्रामीणों ने डीएम से की सुविधा बहाल करने की मांग
Advertisement
बिजली व सड़क की सुविधा से वंचित हैं सोनभद्र के लोग
ग्रामीणों ने डीएम से की सुविधा बहाल करने की मांग वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय से मजहब कुछ ही दूरी पर बसा सोनभद्र मठिया के ग्रामीण बिजली, शिक्षा, सड़क समेत अन्य विकास की बाट जोह रहे हैं. आजादी के बाद भी सुशासन की सरकार में इस बस्ती में विकास के नाम पर […]
वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय से मजहब कुछ ही दूरी पर बसा सोनभद्र मठिया के ग्रामीण बिजली, शिक्षा, सड़क समेत अन्य विकास की बाट जोह रहे हैं. आजादी के बाद भी सुशासन की सरकार में इस बस्ती में विकास के नाम पर प्राथमिक विद्यालय खोला गया है जहां विद्यालय में लगातार विद्यालय के प्रभारी ज्योति कुमारी विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय में लगातार तालाबंदी की खबर सुर्खियों में रहती है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी पर छात्रों तथा अभिभावकों को विद्यालय में नहीं आने के साथ ही साथ मध्याह्न भोजन नहीं बनाने का आरोप लगाया गया है.
विभागीय पदाधिकारी को विद्यालय से प्रभारी प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग ग्रामीणों ने कई बार की, लेकिन विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत के कारण आज तक विद्यालय के प्रभारी को विद्यालय से नहीं हटाया गया. ग्रामीण मुन्नी लाल, शंभु कुमार, मीना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में बराबर मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. विद्यालय में शिक्षक की कमी से स्कूल में बच्चे पढ़ाई के जगह खेलने में मग्न रहते हैं. एक ओर सरकार बच्चों की पढ़ाई पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन आज भी वंशी प्रखंड के सोनभद्र, मठिया समेत कई विद्यालय में स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण सा लगा है.
अभिभावकों को कहना है कि विद्यालय में कई बार तालाबंदी की गयी, लेकिन फिर भी आज तक विद्यालय में पठन-पाठन तथा मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ. ग्रामीण आज भी सरकार को कोसते नजर आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली को लेकर कई बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगायी गयी, लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं जली. बिजली के अभाव में शाम होते ही ग्रामीण अपने-अपने घर में दुबक जाने को विवश हैं. बिजली के अभाव में किसान खेत को पटवन महंगे डीजल जलाकर करने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि काफी प्रयास के बाद पुनपुन में लंबा पुल बनने के बाद आशा जगी थी कि
अब हमारे गांव में भी सड़क सुविधा होगी, लेकिन पुल बने वर्ष बीतने के बाद भी आवागमन का रास्ता दुरुस्त नहीं किया गया, इस कारण बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में आज भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण आज भी अपने खेत को पटाने के लिए या तो महंगे डीजल जलाते हैं या इंद्र भगवान पर निर्भर रहते हैं
, इस कारण खेत की पैदावार पर ग्रहण लगा रहता है. प्रखंड प्रमुख सह राजद प्रखंड अध्यक्ष महाराणा सिंह ने बताया कि सोनभद्र ,मठिया के लोग आज भी विकास की वाट जोह रहे हैं. बिजली, आवागमन, स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीण कई बार प्रखंड में आवेदन देकर गुहार लगायी गयी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह से शीघ्र ही गांव में बिजली आवागमन तथा शिक्षा दुरुस्त करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement