31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण को दें जन आंदोलन का रूप

कार्यशाला. एक िदवसीय कार्यशाला में दीं कई जानकािरयां करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण को जन आंदोलन का रूप देना होगा. अरवल जिला […]

कार्यशाला. एक िदवसीय कार्यशाला में दीं कई जानकािरयां

करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण को जन आंदोलन का रूप देना होगा. अरवल जिला में करपी सबसे बड़ा प्रखंड है और करपी जब खुले में शौचमुक्त प्रखंड घोषित हो जायेगा तो मेरा पूरे जिले को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने करपी के लोगों से आह्वान किया कि आप लोग इसे जन आंदोलन का रूप दें व शौचालय निर्माण के लिए आएं. हर घर में शौचालय हो इसको मिशन के रूप में इसे सारे लोगों को अपनाना चाहिए. डीएम ने यह भी कहा कि गांव में, शहर में, कस्बों में निवास करने वाले सभी लोग सबसे पहले प्राथमिकता शौचालय को दें.
सरकारी कर्मियों, जीविका आंगनबाड़ी सेविका टोला, सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी विकास मित्र पंचायत में कार्यरत सभी लोग सभी सरकारी स्थानीय लोगों के सौजन्य से रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित करें व किसी भी सूरत में अपने गांव को खुले में शौचमुक्त गांव घोषित कराएं. डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए बालू की कोई समस्या नहीं रहेगी. उन्होंने करपी बीडीओ को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण के लिए बालू का उठाव के लिए नजदीकी घाट को चिह्न करते हुए इस संबंध में पत्र लिखें और शौचालय निर्माण के लिए बालू उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में बालू की कमी नहीं होने दी जायेगी. लोग शौचालय निर्माण के लिए आगे आएं. उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, करपी बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राकेश कुमार, अजय कुमार, पूर्व मुखिया लाल देव सिंह यादव, राधेश्याम शर्मा समेत कई लोगों ने शौचालय निर्माण के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें रखी. जिला के ब्रांड एंबेसडर सेवानिवृत्त शिक्षक रामध्यान सिंह ने शौचालय निर्माण को समर्पित कई प्रकार के गाने प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही बटोरी. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, करपी के अंचल अधिकारी समेत सभी पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें