अरवल ग्रामीण : एसपी दिलीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में रुचि दिखायें. उन्होंने समय अवधि के भीतर केसों का निबटारा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही गिरफ्तारी नहीं करने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप सहित सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस गश्त जारी रखें. पुलिस गश्ती में जो अधिकारी रुचि नहीं दिखायेंगे उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुर्था के इंडेन गैस वितरण करके जा रही गाड़ी से जो राशि लूटी गयी थी उसकी पहचान कर ली गयी है तथा दो लोगों की गिरफ्तारी भी कर लिया गया था. बैठक में डीएसपी शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत वत्स सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.