करपी (अरवल) : बिहार राज आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ जिला कमेटी अरवल की बैठक संघ अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में गोकुल मार्केट करपी में संपन्न हुई. बैठक में 11 नवंबर को 12 सूत्री मांगों के समर्थन में दिल्ली संसद भवन के समक्ष आहूत महापड़ाव में अरवल जिले के सेविका-सहायिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. विदित हो कि देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर योजना कर्मियों तथा मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बैठक आहूत की गयी है.
आंगनबाड़ी कर्मियों की मुख्य मांग है कि न्यूनतम वेतन कम से कम मूल्य सूचकांक के प्रावधान के साथ 18000 रुपये प्रतिमाह दी जाये, सभी मूलभूत श्रम कानूनों को बिना किसी अपवाद या छूट के साथ सख्ती से लागू किया जाये. सेविका-सहायिका को ग्रेड थर्ड तथा फोर्थ का केंद्रीय कर्मी घोषित किया जाये. इसके अलावा मगध प्रमंडल में जारी पायलट प्रोजेक्ट के खिलाफ संघ न्यायालय की शरण में जायेगी. विदित हो कि जिले में पायलट प्रोजेक्ट कार्यक्रम का सेविका के खिलाफ पदाधिकारियों द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
जिस केंद्र पर पोषाहार की राशि नहीं है उस केंद्र से भी राशि की उगाही व दंड का प्रावधान किया जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से पदाधिकारियों द्वारा सेविका का दोहन किया जा रहा है. बैठक में संघ के जिला सचिव ममता कुमारी, रेखा कुमारी, मुन्नी देवी, रिंकू कुमारी, प्रभा कुमारी ,सरोज कुमारी, रुखसाना बानो, रवींद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार, गजेंद्र कुमार, शोभा कुमारी ने भाग लिया. वहीं नौ नवंबर को गया महाबोधि तथा पटना से जनसाधारण ट्रेन से पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया.