15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

आयोजन. डीएम ने सीमक्षा बैठक के दौरान दिये निर्देश अरवल : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग के पदाधिकारी से विभागीय जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश […]

आयोजन. डीएम ने सीमक्षा बैठक के दौरान दिये निर्देश

अरवल : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग के पदाधिकारी से विभागीय जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने डीटीओ को गाड़ियों का औचक निरीक्षक करने का निर्देश देते हुए गैर लाइसेंस चलाने वालों एवं बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों पर आर्थिक दंड लगाते हुए विधि-संवत कार्रवाई करने का निर्देरश दिया.
उन्होंने बिजली बिल अधिक देने वाली एजेंसी पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए बिलिंग स्पॉर्ट पर कर उपभोक्ताओं का तत्काल बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया तथा कार्यपालक अभियंता से शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने को कहा. सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की दी और अगली बैठक में सिंचाई करने वाले सभी किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वाणिज्य पदाधिकारी को बाजारों में दुकानों का सर्वेक्षण कर शत-प्रतिशत जीएसटी से जोड़ने के साथ-साथ प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया.
वहीं सभी अंचलाधिकारी को प्रखंडों में चलने वाली ईंट भट्ठों की सूची दो दिनों में पूर्ण पते के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी को सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. वन विभाग को सरकार की परती भूमि पर पौधारोपण का कार्य चलाने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार अन्य विभागों को भी अपने कार्यशैली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद सहित सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें