27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास पुरुष थे मुंद्रिका सिंह : लालू

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि करपी (अरवल) : पूर्व मंत्री व जहानाबाद के विधायक रहे स्व मुंद्रिका सिंह यादव के श्राद्धकर्म में शामिल होने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद उनके पैतृक गांव सोनभद्र पहुंचे. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मुंद्रिका जी संघर्ष के […]

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
करपी (अरवल) : पूर्व मंत्री व जहानाबाद के विधायक रहे स्व मुंद्रिका सिंह यादव के श्राद्धकर्म में शामिल होने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद उनके पैतृक गांव सोनभद्र पहुंचे. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मुंद्रिका जी संघर्ष के नेता के साथ विकास पुरुष थे. इनके अचानक बीमार पड़ने की खबर मिलते ही मैं हॉस्पिटल पहुंचा और अच्छे-अच्छे डॉक्टरों से चिकित्सा कराने का निर्देश दिया. दिल्ली ले जाने के लिये एयर बस की भी व्यवस्था कर दी गयी थी लेकिन उनका निधन हो गया. लालू ने कहा कि मुंद्रिका जी कर्मठ एवं संघर्षशील व्यक्ति थे.
इनकी कमी हमेशा खलेगी उन्होंने कहा कि आज तानाशाही कायम है. जीएसटी समेत अन्य गलत निर्णयों को खत्म करने एवं केंद्र की सरकार को हटाने के लिये हमने पटना में भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की. इसको ऐतिहासिक बनाने के लिये मुंद्रिका जी ने कड़ी मेहनत की थी. लालू प्रसाद ने इनके परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह खुद और दल हमेशा आप लोगों के साथ है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम ने कहा कि मुंद्रिका जी हमारे काफी करीबी थे.
राजनीतिक में राहें अलग-अलग होती हैं लेकिन सच्चे नेता की मंजिल एक होती है. मांझी ने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले सीएम मेरे गांव गए थे और मेरे द्वारा किये गए कार्यों की काफी सराहना की. वैसा ही काम मुंद्रिका जी ने अपने क्षेत्र में किया, जिसका नाम लोग वर्षों लेते रहेंगे.
मुख्यमंत्री के शोक संदेश को सीएम के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय ने पढ़ कर लोगों को सुनाया. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. शोकसभा को पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, रामजी मांझी, राजनीतिक प्रसाद, राम उदय, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा, ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक मुनिलाल यादव, सचिदानंद यादव, महेश यादव, बागी कुमार वर्मा, शिवबचन यादव, डाॅ विनोद यादव, विनोद कुमार यादवेंदु, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन, जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, जिप सदस्य व जदयू नेत्री मंजू देवी, जय प्रकाश चंद्रवंशी आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें