अरवल ग्रामीण : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक गंगा स्नान का पर्व उत्सवी माहौल में मनाया गया. पर्व को लेकर लोग अहले सुबह से ही अपने-अपने स्थानीय नदी सरोवरों, तालाबों में जाकर आस्था की डुबकी लगायी. जिले क्षेत्र से गुजरने वाली सोन नदी के दोनों किनारों पर उपस्थित भीड़ के गंगा मइया की जयकारे की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा. मालूम हो कि साल में कुल 12 पूर्णिमा होती है, जिसमें कार्तिक पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्थान है.
इस अवसर पर देव दीपावली भी मनायी जाती है. एक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने पहला अवतार लिया था, जो मत्स्य अवतार था. स्थानीय सोन नदी के जनकपुर धाम घाट पर मेले का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने झूला, चरखी का आनंद उठाया. जिला क्षेत्र के सोहसा, बेलाव, अमरा, हसनपुर, पीपरा, बैदराबाद, अहियापुर, मदन सिंह के टोला, टूना छपरा के अलावा अन्य गांव के लोगों ने स्थानीय सोन नदी में जाकर आस्था की डुबकी लगायी.