11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहता है ताला

करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सेनारी जो केवल 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के लिए खुलती है. सेनारी वही गांव है जहां 18 मार्च 1999 को 34 लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. संयोगवश उसी स्थान पर इस स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हुआ, […]

करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सेनारी जो केवल 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के लिए खुलती है. सेनारी वही गांव है जहां 18 मार्च 1999 को 34 लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी.

संयोगवश उसी स्थान पर इस स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हुआ, जहां पर 1999 में लाशों की ढेर लगी थी. 25 नवंबर 2008 को तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ सेराजुल हक ने तामझाम के साथ इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था. यह स्वास्थ्य केंद्र अपने स्थापना काल से ही दूसरों को चिकित्सा सुविधा देने के बजाय खुद ही बीमार है. जानकारी के अनुसार उद्घाटन के कुछ वर्ष बाद यहां एक चिकित्सक का भी
पदस्थापन हुआ था, लेकिन वे चिकित्सक ज्वाइन करने के दूसरे दिन बाद से ही वहां नहीं गये. कई माह तक उनके द्वारा विभाग को सूचना नहीं दिये जाने पर उनका स्वतः त्यागपत्र विभाग ने मान लिया. उसके बाद से यहां किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी, जबकि नियमानुसार इस स्वास्थ्य केंद्र में एक एमबीबीएस चिकित्सक, दो आयुष चिकित्सक, तीन एएनएम, एक ड्रेसर, दो फार्मासिस्ट एवं एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का होना चाहिए था.
क्या कहते हैं लोग
यह स्वास्थ्य केंद्र इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था. केवल यह गांव ही 34 हत्याओं का गवाह है, लेकिन विभाग एवं सरकार की उदासीनता के कारण यह स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार है. कमलेश शर्मा,स्थानीय निवासी व पूर्व मुखिया यह स्वास्थ्य केंद्र केवल 15 अगस्त व 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज फहराने के लिए ही खुलता है.
नागेश्वर सिंह
क्या कहते हैं प्रबंधक
जिले भर में ही चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों का अभाव है. यहां तक कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में भी चिकित्सक समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का काफी अभाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें