23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी एकता दिवस के रूप में

अरवल : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कर्मियों को संकल्प भी दिलाया गया. संकल्प पत्र में राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने […]

अरवल : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कर्मियों को संकल्प भी दिलाया गया. संकल्प पत्र में राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी प्रयास करूंगा. मैं यह शपिा देश की एकता के भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच में भी संकल्प दिलाया गया .

इस अवसर पर एसडीओ, डीडीसी, सभी वरीय उपसमाहर्ता के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने एक साथ शपथ ली.घोसी . प्रखंड परिसर एवं थाना परिसर में एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाया गयी. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों को सीओ सुमन सहाय एवं बीडीओ ने संयुक्त रूप से देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने हेतु शपथ दिलायी.

इस मौके पर अंचल नाजिर सुनील कुमार, प्रधान सहायक शक्ति कुमार प्रसाद,अंचल निरीक्षक लक्ष्मण राम, कृष्णा प्रसाद, अनिल कुमार समेत प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे. वहीं थाना परिसर में पीएसआई संजय कुमार ने पुलिसकर्मियों को एकता वह अखंडता की शपथ दिलायी. इस मौके पर सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ लिया कि देश की एकता-अखंडता बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें