करपी(अरवल) : स्थानीय सांसद डाॅ अरुण कुमार ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननेवाली सड़कों का शिलान्यास करने के उपरांत विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क विकास की पहली सीढ़ी होती है. जिस क्षेत्र में सड़कों का जाल होता है उस […]
करपी(अरवल) : स्थानीय सांसद डाॅ अरुण कुमार ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननेवाली सड़कों का शिलान्यास करने के उपरांत विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क विकास की पहली सीढ़ी होती है. जिस क्षेत्र में सड़कों का जाल होता है उस क्षेत्र का त्वरित विकास होता है.
सांसद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का विशेष महत्व हो जाता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करनेवाले लोगों की यदि कभी आकस्मिक रूप से तबीयत खराब होती है तो उसे निकट स्थित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस लिहाज से सड़क का उपयोग बहुत ही बढ़ जाता है.
मेरी योजना है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ा जाये. इस योजना के तहत इसी उद्देश्य के तहत सभी क्षेत्रों में सभी क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सहारा लिया जा रहा है. सांसद ने कहा कि पहले बिहार में विकास की गति काफी धीमी हो गयी थी, लेकिन जब से एनडीए की सरकार बिहार में बनी है तब से गठबंधन की सरकार के द्वारा विकास की गाड़ी को पटरी पर लाया जा रहा है और विकास कार्यों में काफी तेजी आयी है. आनेवाले समय में विकास की गति में और भी तीव्रता आयेगी.
साथ में रहे ग्रामीण कार्य विकास के कार्यपालक अखिलेश सिंह को निर्देश देते हुए सांसद ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि क्षेत्र है जिसका ध्यान में रखते हुए जहां पुलिया एवं कलभट की आवश्यकता है वहां जरूर दें. बढियाबाग एवं पुरवारी मठिया के लोगों के द्वारा विद्युत तार एवं पॉल की लुंज-पुंज की शिकायत पर सांसद ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही ग्रामीणों एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठ कर समस्या को दूर किया जायेगा. संसद प्रतिनिधि अरुण सिह उर्फ बटेर जी ने बताया कि पखरपुर से रामनगर तक एक करोड़ 32 लाख, मखमिलपुर पथ से पुरवारी मठिया तक 56 लाख, बारह माइल से बढियाबाग तक 52 लाख रुपये,
करपी से दक्षिणवारी मठिया तक 25 लाख रुपये एवं अवगिला से जगमोहन बिगहा 29 लाख रुपये से सड़क का निर्माण किया जायेगा. विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओं में जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, संसद प्रतिनिधि अरुण उर्फ बटेर जी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन, भदासी के मुखिया दिलीप कुमार, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, अमरा पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, रालोसपा नेता मुक्तेश्वर कुशवाहा, सहायक अभियंता रामचंद्र सिह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.