करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कन्हैयाचक प्रीमियम लीग सीजीन-1 के फाइनल में पिंजरावा और मेजबान कन्हैयाचक के बीच हुए मुकाबला में पिंजरावा ने मेजबान को 30 रन से धूल चटा दिया. विजेता टीम को ग्राम पंचायत परियारी के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी आनंदी पासवान एवं राधेश्याम शर्मा ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी एवं चार हजार रुपये प्रदान किये.
परियारी के समाजसेवी पप्पू शर्मा ने मैन ऑफ द मैच, कन्हैयाचक के सोनू कुमार को 251 रुपये और प्रत्येक छक्के मारने वाले खिलाड़ी को 21 रुपये का नकद पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया. आनंदी पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में एकता और भाईचारा बना रहता है, जो समाज को एक सूत्र में पिरोने में धागा का काम करता है.
खिलाड़ियों को संबंधित करते हुए समाजसेवी पप्पू शर्मा ने कहा कि गावों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. समय-समय पर मैच का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जायेगा, तो गावों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना अलौकिक कर्तव्य बिखेर सकते हैं. इस दौरान संतोष शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मंटू सिंह, नितेश जी रोशन, उदय शर्मा, टूटू, पुरुषोत्तम इत्यादि उपस्थित थे.