मुहिम. शौचालय का सत्यापन कार्य तीन दिनों के अंदर करें
Advertisement
सभी घरों में नल का जल पहुंचाना प्राथमिकता: डीएम
मुहिम. शौचालय का सत्यापन कार्य तीन दिनों के अंदर करें अरवल ग्रामीण : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में नल-जल एवं पक्की गली-नाली को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि पक्की-गली एवं नल-जल सभी घरों में पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पांच लाख रुपये तक की योजना […]
अरवल ग्रामीण : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में नल-जल एवं पक्की गली-नाली को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि पक्की-गली एवं नल-जल सभी घरों में पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पांच लाख रुपये तक की योजना मुखिया, 5-10 लाख की योजना बीडीओ एवं 10-30 लाख तक की योजना को डीडीसी के द्वारा स्वीकृत किया जाना है.
इन्होंने डीडीसी को तीनों श्रेणियों का योजना, वार्ड चार्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया. इन्होंने सभी डीडीसी एवं सभी बीडीओ को चार दिनों के अंदर नल-जल एवं पक्की गली-नली योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए कहा. शौचालय का निर्माण घर का सम्मान सात निश्चय के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण योजना है. इसलिए इस पर तत्परता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया. सभी इंदिरा आवास सहायक को निर्देश दिया गया कि सभी निर्मित शौचालयों का जीवटैगिंग दो दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें. सभी बीडीओ को जीव टैगिंग के बाद शौचालय का सत्यापन कार्य तीन दिनों के अंदर हर हाल में करने का निर्देश दिया.
जो वार्ड ओडीएफ घोषित होगा उसके लाभुकों को 24 घंटे के अंदर बैंक खाता में राशि उपलब्ध कराने की बातें कही. जीविका के डीपीएम को निर्देश दिया गया कि चार दिनों के अंदर सभी महिला समूहों को शौचालय निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध कराएं. बैठक में डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी गणेश कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा सभी बीडीओ , पंचायत रोजगार सेवक के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement