करपी(अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित गुलजारबाग निवासी कनिष्क नामक युवक ने गांव के ही एक युवक की पिटाई कर दी . इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने करपी -इमामगंज मुख्य पथ को प्रखंड मुख्यालय के निकट जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गुलजारबाग निवासी रिंकू बिंद मुख्यालय के निकट अपने गांव गुलजारबाग जा रहा था. तभी गांव के ही युवक कनिष्क कुमार ने बेवजह उसकी पिटाई कर दी.
गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक की बुधवार की सुबह तक होश नहीं आने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सुबह 6:30 बजे करपी- इमामगंज मुख्य पथ को प्रखंड मुख्यालय के निकट जाम कर दिया.और आरोपित के घर पर तोड़-फोड़ भी की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आक्रोशितों को काफी समझाने का प्रयास किया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि रात में ही पुलिस ने आरोपित युवक को क्यों नहीं गिरफ्तार किया. आरोपित की गिरफ्तारी एवं जख्मी की समुचित चिकित्सा की व्यवस्था करने का आश्वासन पुलिस एवं आरोपित के बड़े भाई द्वारा दिये जाने के बाद तीन घंटे पश्चात जाम हटा. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी वह अपने मां एवं भाभी की पिटाई कर दी थी.