आस्था. अर्घ के लिए छठ घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप, चारों ओर गूंज रहे हैं छठी मइया के गीत
Advertisement
नहाय-खाय के साथ शुरू हुई सूर्योपासना
आस्था. अर्घ के लिए छठ घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप, चारों ओर गूंज रहे हैं छठी मइया के गीत पूजा के सामान से पटे बाजार, खरना आज डीएम ने संगम घाट का लिया जायजा जहानाबाद : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ व्रत को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में […]
पूजा के सामान से पटे बाजार, खरना आज
डीएम ने संगम घाट का लिया जायजा
जहानाबाद : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ व्रत को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में लोग भक्ति में डूब गये हैं. चारों ओर छठी मइया के गीत गुंजायमान हो रहे हैं. बाजार में भीड़ काफी बढ़ गयी है. मंगलवार को व्रतियों ने अपने-अपने घरों ,सूर्यमंदिरों एवं छठ घाटों के पास नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की.
सूर्योपासना के पावन पर्व को लेकर व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों की सफाई की और पवित्रता के साथ अरवा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी वगैरह का प्रसाद बनाकर नहाय-खाय किया. बुधवार को अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रती खरना करेंगे. महापर्व को लेकर शहर के विभिन्न घाटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है
ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ देने में किसी तरह की कठिनाई न हो . ठाकुरबाड़ी स्थित संगम घाट की सफाई कर नदी में स्वच्छ जल की व्यवस्था की जा रही है. घाट का रंग-रोगन किया जा रहा है. इस छठ घाट पर हजारों की संख्या में व्रती और श्रद्धालु जुटते हैं. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को अन्य अधिकारियों के साथ संगम घाट पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा सोइया घाट, निजामुद्दीनपुर घाट, श्याम घाट, कनौदी घाट, महमदपुर घाट, काको और दक्षिणी सूर्य मंदिर स्थित घाटों पर भी सफाई कर वहां रोशनी के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं.
पूजा के सामान से पटे हैं बाजार : शहर के प्राय: सभी प्रमुख बाजार पूजा के सामान से पट गये हैं. स्थायी दुकानों के अलावा फुटपाथों और सड़क किनारे छठ पूजा से संबंधित सामान सजाये गये हैं, जिसे खरीदने के लिए खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. स्टेशन रोड के अलावा सट्टी मोड़, सब्जी हाट एरिया, राजाबाजार, मलहचक, शिवाजी पथ, मेन रोड में कई दुकानों और सड़कों के किनारे ठेले पर नारियल ,सूप, दउरा, फल और पूजा के अन्य सामान बिक्री के लिए सजाये गये हैं. फल मंडी में खरीदारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों के द्वारा मंगलवार को पूजन सामग्री की खरीदारी की गयी. शहर में काफी चहल-पहल रही. मुख्य सड़क पर भीड़ के कारण रुक-रुक कर जाम भी लगता रहा.
सड़कों को सजाने में जुटे है स्वयंसेवक : इस वर्ष भी उत्साही युवकों और स्वयंसेवकों के द्वारा छठ पर्व पर शहर को सजाने का दौर शुरू हो गया है. काको मोड़ से लेकर ऊंटा मोड़ और ऊंटा मोड़ से निचली रोड में लगातार ठाकुरबाड़ी संगम घाट तक रोशनी के प्रबंध किये जा रहे हैं. रंग-बिरंगे रोलेक्स लगाये जा रहे हैं. जगह-जगह फूलों से द्वार बनाये जा रहे हैं. लगातार रोशनी के पुख्ता प्रबंध रहने के लिए स्वयंसेवकों ने जेनेरेटर की भी व्यवस्था की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement