बोर्ड की बैठक में 19 पार्षद उपस्थित हुए
Advertisement
नप की बैठक में पार्षदों ने सफाई पर जताया असंतोष
बोर्ड की बैठक में 19 पार्षद उपस्थित हुए अरवल ग्रामीण : नगर पर्षद में मासिक बोर्ड की बैठक ज्योति रंजन कुमार की अध्यक्षता में की गयी जबकि मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह ने कॉलम पूर्ति नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित करने की बात बतायी. उधर, दूसरी ओर उपमुख्य पार्षद ज्योति रंजन द्वारा प्रेस बयान […]
अरवल ग्रामीण : नगर पर्षद में मासिक बोर्ड की बैठक ज्योति रंजन कुमार की अध्यक्षता में की गयी जबकि मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह ने कॉलम पूर्ति नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित करने की बात बतायी. उधर, दूसरी ओर उपमुख्य पार्षद ज्योति रंजन द्वारा प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि बोर्ड की बैठक में 19 पार्षद उपस्थित हुए और विभिन्न एजेंडा पर चर्चा कर निर्णय भी लिया गया. इस दौरान सभी वार्ड पर्षद ने सफाई संवेदक के कार्य से असंतुष्ट जताते हुए उनका एकरारनामा को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया. वहीं सफाई के लिए उपयोग में आनेवाली ट्रॉली की खरीद करने का निर्णय लिया गया.
सभी छठ घाटों पर लाइट समेत अन्य चीजें लगाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए वार्ड पार्षद ने शपथ ली. वहीं मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मासिक बोर्ड की बैठक में नगर पर्षद अरवल के सभागार में 10:30 बजे आहूत की गयी थी, जिससे पार्षदों के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.
बैठक के दौरान अरविंद कुमार के अलावा अन्य कोई पार्षद ससमय उपस्थित न हो सके जबकि उपमुख्य पार्षद की बैठक सुरेश चौधरी, रामाकांत कुमार, श्याम कुमार, पूनम देवी, अखिलेश साव सहित कई लोगों की शामिल होने की बातें कही गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement