वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
Advertisement
खतरनाक घाटों की कराएं बैरिकेडिंग
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव ने दिया निर्देश साथ ही कई विभागों की समीक्षा की अरवल : मुख्य सचिव बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिले के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके तहत छठ पर्व के अवसर पर शांतिपूर्ण व भाईचारा के वातावरण में छठ पर्व को संपन्न कराने के लिए […]
साथ ही कई विभागों की समीक्षा की
अरवल : मुख्य सचिव बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिले के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके तहत छठ पर्व के अवसर पर शांतिपूर्ण व भाईचारा के वातावरण में छठ पर्व को संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने को कहा गया. वहीं भीड़ वाले सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व खतरनाक घाटों को चिह्नित करते हुए बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया. जिन घाटों पर छठव्रती रुकते हैं, वहां लाइट की व्यापक रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा शौचालय, पेयजल की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया.
पर्व के अवसर पर निजी नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं धान अधिप्राप्ति के लिए 31 अक्तूबर तक सीएमआर लेने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सहकारिता विभाग के द्वारा सूचीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है. 15 नवंबर से धान का क्रय शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जिले में इस वर्ष 50 हजार मीटरिक टन खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के द्वारा धान का क्रय किया जायेगा. सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. वहीं धान बेचने वाले किसानों को 24 घंटे के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि स्थानांतरित हर हाल में करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए भू-राजस्व, पंचायत , ग्रामीण विकास के अलावा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. डीएम सतीश कुमार सिंह ने दिये गये निर्देश का शत- प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र, डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement