कुर्था (अरवल). एसपी दिलीप कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत कुर्था थाना व मानिकपुर ओपी की पुलिस ने वाजन जांच के दौरान जुर्माने की वसूली की गयी. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बताया कि वाहन जांच के दौरान वाहनों के कागजात व डिक्की की जांच की गयी. इस दौरान वाहन चालकों से 800 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. वहीं मानिकपुर ओपी अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 600 रुपये की जुर्माने की वसूली की गयी.
वहीं वाहन जांच को लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मची रही.