Advertisement
कई कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक रुका
करपी(अरवल) : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने मंगलवार को करपी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सीडीपीओ शबाना कास्फी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ चंदा, कनीय अभियंता पीएचईडी, कनीय अभियंता मनरेगा एवं रूपेश कुमार कनीय अभियंता, विद्युत का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का […]
करपी(अरवल) : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने मंगलवार को करपी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सीडीपीओ शबाना कास्फी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ चंदा, कनीय अभियंता पीएचईडी, कनीय अभियंता मनरेगा एवं रूपेश कुमार कनीय अभियंता, विद्युत का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आयुक्त महोदय की बैठक में शामिल नहीं होने पर गंभीरता से लेते हुए उन्हें आगे से इस पर ध्यान रखने का निर्देश दिया.
डीएम ने निर्देश दिया कि जो वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं, उसके लाभुकों को 24 घंटे के अंदर 12 हजार की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाये. किंजर पंचायत का वार्ड नंबर दो एक महीना पूर्व ओडीएफ हो चुका है लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयक की लापरवाही के कारण लाभुकों को भुगतान नहीं हुआ है.
जिला पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है और निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर उनके बैंक खाते में राशि उपलब्ध करायी जाये अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. जीविका के बीपीएम जुली कुमारी को 16000 महिलाओं के घरों में शौचालय निर्माण हेतु 3 दिनों के अंदर लोन उपलब्ध कराने ,20 दिनों के अंदर जीविका के सभी महिलाओं के घरों में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया .
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विकास मित्रों शिक्षकों सेविका एवं सहायिकाओं के घरों में शौचालय का निर्माण प्राथमिकता के अनुसार करें नहीं तो उनका वेतन मानदेय अगले माह से बंद किया जायेगा.
बालू निर्माण बालू का उठाव शुरू हो गया है अतः शौचालय निर्माण में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर लिंगानुपात कम है, उसके बीएलओ , महिला सुपरवाइजर एवं विकास मित्रों को महिलाओं का नाम दर्ज करने के लिए निर्देश दें. नल- जल एवं गली-नाली योजना को पूर्ण करने के लिए 23 अक्तूबर, 2017 को सभी मुखियाओं, वार्ड सदस्यों का प्रखंड में शिविर लगाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.
सभी योजनाओं को सर्वप्रथम प्रशासनिक स्वीकृति दी जाये एवं उसके बाद सभी वार्ड मेंबर अध्यक्ष के खाते में उपयुक्त राशि को हस्तांतरित किया जाये. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ को निर्देश दिया कि 10 विद्यालय ,10 आंगनबाड़ी केंद्रों के जांच प्रतिवेदन को स्कूलों में चलने वाले मीड डे मील पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया . अंचल अधिकारी को प्रखंड क्षेत्र में चलने वाले ईंट भट्ठा की सूची दोे दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
नये बालू घाटों का प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया गया. थानाप्रभारी को निर्देश दिया गया कि चालान के माध्यम से ही बालू का उठाव ढुलाई होना चाहिए नहीं रहने पर बालू के साथ गाड़ी को जब्त कर लेने का निर्देश दिया. डीएम के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement