13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान वृद्धों का बढ़ गया था मान

करपी(अरवल) : घर के दरवाजे का ताला और छोटे -छोटे बच्चों के साथी बने रहे वृद्धों की मंगलवार को काफी पूछ बढ़ी हुई थी. ऐसा ही देखने को मिला प्रखंड मुख्यालय में हो रहे व्यापार मंडल के चुनाव के दौरान, अधिकांश मतदाता वृद्ध ही थे, जिन्हें विभिन्न छोटे-छोटे वाहनों से वोट डालने के लिए प्रखंड […]

करपी(अरवल) : घर के दरवाजे का ताला और छोटे -छोटे बच्चों के साथी बने रहे वृद्धों की मंगलवार को काफी पूछ बढ़ी हुई थी. ऐसा ही देखने को मिला प्रखंड मुख्यालय में हो रहे व्यापार मंडल के चुनाव के दौरान, अधिकांश मतदाता वृद्ध ही थे, जिन्हें विभिन्न छोटे-छोटे वाहनों से वोट डालने के लिए प्रखंड मुख्यालय लाया गया था.
95 बसंत पार कर चुके झुनाठी ग्राम निवासी राम सेवक शर्मा, किंजर निवासी 90 वर्षीय नंदकिशोर सिंह समेत अन्य ने बताया कि इच्छा तो करता है कि हमेशा प्रखंड मुख्यालय पहुंच क्षेत्र की जनता के कार्यों का निबटारा करवाने में सहयोग करूं, लेकिन लाचारी ऐसी हो गयी है कि पूरे गांव का भ्रमण भी किसी विशेष परिस्थिति में ही कर सकता हूं.
अब केवल घर के दरवाजे की लाठी बनकर रह गया हूं. इसके पूर्व भी इसी चुनाव में प्रखंड मुख्यालय में वोट डालने आया था और आज पुनः आया. यदि जीवित रहा तो अगले व्यापार मंडल के चुनाव में भी वोट डालने आऊंगा. आज वोट डालकर बहुत ही खुशी हुई. जो भी जीते वह ईमानदारीपूर्वक किसान की सेवा करें. इसी आशा और उम्मीद के साथ वोट डालने आया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें