कार्यशाला . जिले को खुले में शौचमुक्त करने के लिए हुई कार्यशाला
Advertisement
शौचालय बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं
कार्यशाला . जिले को खुले में शौचमुक्त करने के लिए हुई कार्यशाला स्वच्छता ग्राही के रिक्त पदों को भरने का िदया गया है निर्देश अरवल : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भीमराव अांबेडकर नगर भवन में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते […]
स्वच्छता ग्राही के रिक्त पदों को भरने का िदया गया है निर्देश
अरवल : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भीमराव अांबेडकर नगर भवन में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मार्च, 2018 के पहले जिले को खुले में शौच से मुक्त कराना है. इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से योजना के अनुसार कार्यरूप देने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कहा कि अरवल छोटा जिला है. जिले में पांच प्रखंड हैं. शौचालय निर्माण के पूर्व ग्राम सभा से पारित कराने के लिए कहा गया.
स्वच्छता ग्राही को निर्देश दिया कि निर्धारित वार्डों में प्रतिदिन जाकर व्यक्तियों के शौचालय के निर्माण के लिए उत्प्रेरित करें. इसके लिए स्कूली छात्रों की रैली, जीविका दीदिओं की रैली, रात्रि चौपाल आदि समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ यशपाल मीणा ने प्रखंड समन्वयक एवं जीविका दीदिओं को प्रारंभिक ज्ञान से अवगत कराया. इन्होंने कहा कि जीविका दीदिओं की संख्या 56 हजार है. वे पहले अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें एवं उपयोग करें फिर दूसरे को प्रेरित करें.
इन्होंने स्वच्छता ग्राही को बताया कि आपका प्रथम कर्तव्य है कि जो शौचालय बनाना नहीं चाह रहे हैं उन्हें भी बनाने के लिए प्रेरित करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्हाेंने 12 अक्तूबर तक ओडीएफ की स्थिति की योजना तथा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लेने को कहा. 15 अक्तूबर तक अत्यंत गरीब व्यक्ति की पहचान की जायेगी जो शौचालय के निर्माण में सक्षम नहीं हैं. स्वच्छता ग्राही के रिक्त पदों को भरने के लिए 15 अक्तूबर तक सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर एलआरडीसी राकेश कुमार ने संबोधित किया. कार्यशाला में जीविका दीदी, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement