अरवल : सात निश्चय योजना को हर हाल में जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरा करने का कहा गया. बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना को लागू करने के लिए हर संभव कदम यथाशीघ्र उठाएं .
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि हर घर नल का जल एवं पक्की नाली-गली के लिए आवंटित राशि का हस्तांतरण मुखिया के द्वारा वार्ड सदस्य को नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. कलेर प्रखंड में मात्र पांच वार्ड में राशि का हस्तांतरण मुखिया के द्वारा किया जा रहा है. डीएम ने इंदिरा आवास व मनरेगा कार्यों की जांच प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को सभी पंचायत में करने का निर्देश दिया. इस दौरान जिस पंचायत में मुखिया व अन्य के विरुद्ध अनियमितता पायी जायेगी उन पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया.
कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि हर घर नल -जल के लिए तीस वार्ड का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है और इस वित्तीय वर्ष में 136 नया चापाकल गाड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि हर घर नल योजना लागू करने में किसी प्रकार की बाधा नहीं होना चाहिए. सभी पंचायतों में नल की जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी बीडीओ को कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम ने खुले में शौच से मुक्त करने के लिए योजना का कार्यान्वयन संतोषजनक नहीं रहने पर चिंता व्यक्त किया. सात अक्तूबर को नगर भवन में जीविका , ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों की समीक्षात्मक बैठक करने की बात कही गयी. आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की समीक्षा के लिए 12 अक्तूबर को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ , डीडीसी के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.