अरवल (ग्रामीण) : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने अपने प्रकोष्ठ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के कार्यक्रमों के अनुसार निर्वाचक सूची में प्रारूप प्रकाशन की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान बताया गया कि निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन चार अक्तूबर को किया गया है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का भी कार्य प्रारंभ हो गया है.
निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को किया जायेगा. इन्होंने बताया कि दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की तिथि चार अक्तूबर से 31 अक्तूबर निर्धारित है. 11-18 अक्तूबर तक ग्रामसभा, स्थानीय निकाय, आवासीय कल्याण संघ की बैठक में सूची को पढ़ा जायेगा व नामों का सत्यापन किया जायेगा. राजनीतिक दलों के मतदान केंद्र स्तरीय अभिकर्ता के साथ दावा व आपत्ति प्राप्त करने के लिए 14 अक्तूबर एवं 21 अक्तूबर को विशेष शिविर जिले के सभी 463 मतदान केंद्रों पर किया जायेगा.
मतदाता सूची में दावा एवं आपत्तियों का निष्पादन 30 नवंबर की तिथि निर्धारित है. 18 से 19 वर्ष के नव मतदाता बनने के लिए उनकी अर्हता तिथि एक जनवरी निर्धारित की गयी है. जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. कुर्था विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की सं 235, कुल मतदाताओं की सं 237303 है. वहीं अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की सं 228 व कुल मतदाताओं की सं 249432 है. बैठक में एसडीओ यशपाल मीणा, भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.