करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा में मां भगवती की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. प्रवचन सुनने के लिए आसपास के गांव केयाल ,कुबड़ी ,खड़ासीन, पहरपुरा समेत अन्य गांवों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है. रामप्रपन्ना चार्य जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि आज पूरे विश्व में यह चर्चा हो रही है
कि ईश्वर है या नहीं. इस विषय पर मुझे कहना है कि ईश्वर हैं, जिन्हें कोई संदेह है, वे श्रीमद्भागवत का अध्ययन करें. इसके पूर्व श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया एवं श्रीकृष्ण की बाल लीला पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ही मानव कल्याण के लिए हुआ.